rajasthan 3rd grade teacher recruitment

Thanks

आर टेट पास किए बैगर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल करने की मांग

नोखा 25 फरवरी। नोखा के बेरोजगार शिक्षकों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर मांग की है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सभी बी.एड योग्यता धारियों को शामिल किया जाए तथा इस परीक्षा में बिना आरटेट पास किए हुए को भी इस परीक्षा में शामिल किया जाए। ज्ञापन में कहा है कि अगर भती से पहले आरटेट या वंचितों को नहीं बिठाया तो बेरोजगार वंचित रह सकते है क्योंकि जिन्होंने सात वर्ष पहले बी.एड की है वह आगामी भर्ती तक उम्र की सीमा पार हो जाएगा। आरटेट  पारीक्ष छ: माह पहले प्रस्तावित थी तो उसे जनवारी माह में क्यो नहीं करवाई यदि जनवरी माह में आयोजित होती तो वंचितों को इस परीक्षा में बैठने का मौका मिलता। ज्ञापन में मुख्यमंत्री को चेतानवनी देते हुए कहा है कि अगर इस तृतीय श्रेणी शिक्षक भती बिना टेट पास को नहीं बिठाया तो आंदोलन किया जाएगा।

Thanks

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts