exam.rajpanchyat.gov.in बीकानेर में 881 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

Thanks

बीकानेर | जिला परिषद ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। इसी माह की 27 तारीख को विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। बीकानेर में 881 रिक्त पदों के लिए शिक्षकों की भर्ती होगी। फार्म ऑन लाइन भरे जाएंगे। राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए जिला कलेक्टर डॉ. पृथ्वी को समन्वयक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एम.एल.खींची को अतिरिक्त समन्वयक बनाया है। खींची ने बताया कि जिले में कुल रिक्त पदों की संख्या 912 है। इनमें से गुर्जर आरक्षण के कारण चार प्रतिशत पद रिजर्व रखे जाएंगे। शेष रिक्त 881 पदों के लिए विज्ञप्ति 27 फरवरी को जारी कर दी जाएगी। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के फार्म दो मार्च से पंचायतराज विभाग की वेब साइट 222.द्ग3ड्डद्व.ह्म्ड्डद्भश्चड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ पर ऑन लाइन उपलब्ध होंगे। फार्म भरने की अंतिम तिथि दो अप्रैल रखी गई है। कियोस्क पर फार्म भरने का शुल्क दस रुपए रखा गया है। प्रश्न पत्र राज्य स्तर पर सभी जिलों के अलग-अलग होंगे। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में प्राथमिक विद्यालय और दूसरे चरण में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Thanks

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts