Showing posts with label 3rd grade teacher in rajasthan. Show all posts
Showing posts with label 3rd grade teacher in rajasthan. Show all posts

exam.rajasthan | ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती : सिलेबस के कारण अटकी परीक्षा की तैयारी

Thanks

सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी के आगे सिलेबस आ रहा है। पंचायत राज मई में परीक्षा करवाना चाहता है। विभाग ने सितंबर 2011 को सिलेबस जारी किया था। उस वक्त विषयवार भर्ती की योजना नहीं थी। जारी सिलेबस में कक्षा छह से आठ तक के लिए विद्यालय विषय के 120 अंक तय किए गए थे।

अभ्यर्थियों का कहना है कि इसमें सिलेबस में क्या आएगा? परीक्षा में कौनसी क्लास तक का सिलेबस होगा यह तय होना बाकी है। सिलेबस में देरी की वजह से तैयारी पर पूरा फर्क पड़ जाएगा। सीकर जिले में कुल 727 के मुकाबले 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। सबसे बड़ी परेशानी विज्ञान, गणित व सामाजिक अध्ययन की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के सामने है। क्योंकि इनमें दो से तीन हजार अभ्यर्थी प्रत्येक विषय के लिए फाइट करेंगे।

दो मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। कुछ खास बातें कक्षा एक से पांच तथा कक्षा छह से आठ तक के लिए परीक्षा एक ही दिन दो अलग-अलग पारियों में होगी। परीक्षा का समय दो घंटे रहेगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। परीक्षा का पूर्णाक 200 रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक भी काटा जाएगा। सीनियर सैकंडरी स्तर के कुछ सवाल भी होंगे।

बाजार में अभी तक गाइड भी नहीं कक्षा छह से आठ तक का सिलेबस अभी तक सही तरीके से तय नहीं होने के कारण बाजार में किसी भी प्रकाशक ने गाइड भी नहीं उतारी है। हर कोई इस असमंजस में है कि कक्षा छह व सात का सिलेबस एनसीईआरटी का रहेगा या फिर राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल का। क्योंकि इन कक्षाओं में अगले साल से एनसीईआरटी का सिलेबस लागू किया गया है।बाजार में किताबें भी आ चुकी है। पंचायत राज विभाग का सिलेबस जारी होने के बाद ही प्रकाशक भी गाइड जारी करेंगे।

Thanks

Rajasthan 3rd grade Teacher recruitment | हजार में बनेगा केवल एक शिक्षक-झुंझुनूं

जिला परिषद के माध्यम से जिला अनुसार थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती करने के फैसले ने जिले के हजारों अभ्यर्थियों को दूसरे जिलो में जाने को मजबूर कर दिया है। अब तक शिक्षक चयन परीक्षाओं में दबदबा बना चुका झुंझुनूं के अभ्यर्थियों के लिए यहां मुकाबला कड़ा होना है। पद के मुकाबले यहां १००० गुना ज्यादा दावेदार हैं।
अधिकांश शिक्षक भर्ती अब तक आरपीएससी के माध्यम से होती रही है। इनमें राज्य स्तर पर पद और मेरिट रहने के कारण जिले के युवाओं का दबदबा रहा। इस बार जिला स्तर पर पद आबंटित कर थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। 41 हजार शिक्षकों के लिए होने वाली भर्ती में झुंझुनूं जिले को महज 20 पद मिले हैं। जिले में 20 हजार से अधिक आरटेट प्रमाण पत्र धारक हैं जो शिक्षक भर्ती के लिए काफी समय से तैयारी कर रहे हैं। जिले को मिले इतने कम पदों ने इनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यदि जिला परिषद के माध्यम से भर्ती हुई तो जिले के हजारों युवाओं को उन जिलों की ओर रुख करना पड़ेगा जहां पद के मुकाबले अभ्यर्थी कम हैं।
इन जिलों में जा सकते हैं
जिले के शिक्षित बेरोजगार उन जिलो से आवेदन करेंगे जहां पद के मुकाबले आरटेट प्रमाण पत्र धारक कम हैं। मसलन प्रतापगढ़, जहां पद 1174 है, जबकि आरटेट अभ्यर्थी महज 794 हैं। इसी तरह जालौर में 1478 पदों के लिए भर्ती होगी, वहां आरटेट धारकों की संख्या 1 हजार 62 है। पाली में पदों की संख्या 2614 है तो वहां आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की तादाद 2751 है। इसी तरह बाड़मेर में 2832 पदों के लिए भर्ती होनी है वहां आरटेट उत्तीर्ण युवाओं की संख्या 1909 है। राजसमंद में दो हजार 72 पदों के लिए भर्ती होगी। वहां आरटेट उत्तीर्ण युवाओं की संख्या 2359 है। शिक्षा में जागरूक जिले के युवाओं को अब इन जिलों में जाकर नौकरी के लिए फाइट करनी पड़ेगी।आरपीएससी में रहा दबदबा
झुंझुनूं जिले के युवाओं का सरकारी नौकरियों में दबदबा रहा है। वर्ष 2005 में हुई थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में अकेले इस जिले के युवाओं ने कुल 35 हजार में 15 हजार से अधिक पदों पर कब्जा जमाते हुए छाप छोड़ी थी। इसी वर्ष सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती में भी 28 हजार पदों के मुकाबले यहां के 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी चयनित हुए। इस बार भी आरपीएससी से भर्ती परीक्षा करके राज्य स्तर पर मेरिट बनती तो संभवत: जिले के हजारों युवाओं को चयन होता।
source- bhaskar

exam.rajpanchyat.gov.in बीकानेर में 881 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

बीकानेर | जिला परिषद ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। इसी माह की 27 तारीख को विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। बीकानेर में 881 रिक्त पदों के लिए शिक्षकों की भर्ती होगी। फार्म ऑन लाइन भरे जाएंगे। राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए जिला कलेक्टर डॉ. पृथ्वी को समन्वयक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एम.एल.खींची को अतिरिक्त समन्वयक बनाया है। खींची ने बताया कि जिले में कुल रिक्त पदों की संख्या 912 है। इनमें से गुर्जर आरक्षण के कारण चार प्रतिशत पद रिजर्व रखे जाएंगे। शेष रिक्त 881 पदों के लिए विज्ञप्ति 27 फरवरी को जारी कर दी जाएगी। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के फार्म दो मार्च से पंचायतराज विभाग की वेब साइट 222.द्ग3ड्डद्व.ह्म्ड्डद्भश्चड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ पर ऑन लाइन उपलब्ध होंगे। फार्म भरने की अंतिम तिथि दो अप्रैल रखी गई है। कियोस्क पर फार्म भरने का शुल्क दस रुपए रखा गया है। प्रश्न पत्र राज्य स्तर पर सभी जिलों के अलग-अलग होंगे। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में प्राथमिक विद्यालय और दूसरे चरण में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Rajasthan Teacher - तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती

बीएड डिग्रीधारियों ने मांगा अधिकार
 अजमेर। प्रदेश में आगामी दिनों में संभावित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को देखते हुए लाखों बीएड डिग्रीधारियों ने राज्य सरकार से टेट परीक्षा आयोजन तथा ब्रिज कोर्स की समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि पहली बार टेट आयोजन में हुई विसंगतियों तथा शिक्षक भर्ती के बाद अभ्यर्थियों को 6 महीने का ब्रिज कोर्स नहीं कराने में उनकी कोई गलती नहीं है।



अजमेर जिले के सैकड़ों बीएड डिग्राधारियों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा है। इसमें बताया गया है कि राज्य में पहली बार टेट आयोजन को समझ पाने में अभ्यर्थियों की चूक तथा व्यवस्थाओं से सम्बन्घित गड़बडियां हुर्ई। इस कारण पिछले साल हुई टेट परीक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थी फेल हो गए। अभ्यर्थियों को एक और मौका मिलना चाहिए। उनका कहना है कि टेट नियमों में स्पष्ट था कि सरकार बीएड डिग्रीधारियों को भर्ती के छह महीने या 31 जनवरी 2012 तक 6 महीने का विशेष ब्रिज कोर्स कराएगी। यह कोर्स नहीं हो सका। इसमें भी विद्यार्थियों की गलती नहीं है।


पद बढ़ाएं
बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार से मिडिल स्कूलों में पद बढ़ाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि प्रदेश में ज्यादातरस्कूलें मिडिल स्तर पर क्रमोन्नत कर दी गई हैं। ऎसे में उनके पद भी प्राथमिक विद्यालयों की रिक्तियों के बराबर रखे जाने चाहिए।


पहले भी थे अलग-अलग
राज्य सरकार द्वारा पिछले सालों में कराई गई शिक्षक भर्तियों में भी एस.टी.सी. व बीएड डिग्रीधारियों के पद अलग-अलग थे। एस.टी.सी. डिग्रीवालों को प्राथमिक व बीएड वालों को मिडिल स्कूलों में नियुक्ति दी गई थी, लेकिन टेट को लेकर एनसीटीई नियमों के कारण विरोधाभास की स्थिति बनी।


गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित शिक्षक भर्ती में प्राथमिक विद्यालयों के 28 हजार और मिडिल स्कूलों के 13 हजार पद हैं, जबकि प्रदेश में बीएड डिग्रीधारियों की संख्या एस.टी.सी. वालों की तुलना में 3 से 4 गुना है।


इनका कहना है
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को राज्य सरकार के आदेश का इंतजार है। जब सरकार आदेश देगी, हम टेट परीक्षा करा लेंगे।
पी. सी. जैन, ओएसडी, शिक्षा बोर्ड 
source- patrika

जिला परिषद के जरिए होगी ग्रेड थर्ड की शिक्षक भर्ती

सीकर.41 हजार पदों के लिए होने वाली ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती जिला परिषद के माध्यम से ही होगी। परिषदें ही अपने-अपने जिले में खाली पदों के हिसाब से रिक्तियां निकालेगी और परीक्षा आयोजित करवाएगी।

यह परीक्षाएं इस साल करवाकर अगले शिक्षा सत्र से पहले हर स्कूल को नए शिक्षक मिल जाएंगे। शनिवार को पंचायतराज मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने खंडेला में मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, जिला परिषदों के जरिए ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तैयारियां चल रही है।

इसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है। सभी जिलों में खाली पदों की सूचना भी तैयार कर ली गई है। अगले महीने तक विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। 1998 की शिक्षक भर्ती प्रकरण में नियुक्ति से वंचित शिक्षकों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों की पालना की जाएगी। इस बारे में दिखवाया जा रहा है।

डेपुटेशन पर रोक के बावजूद प्रतिनियुक्तियां रद्द होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विभागों में नए कर्मचारी लगाए जा रहे हैं, जल्द ही प्रतिनियुक्तियों वाले कर्मचारियों को उनके मूल विभागों में भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिला परिषदों को पांच विभाग दिए गए हैं, इन्हें संभाल रहे हैं। यह संभलने के बाद और विभाग भी लिए जाएंगे।

Popular Posts