RTET News 2012 By www.RTET2012.in

Thanks

बोर्ड ने भेजा सरकार को टेट का प्रस्ताव


अजमेर। पूरे प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती से पहले राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) आयोजन को लेकर बने दबाव के बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टेट आयोजित करने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। लेकिन अदालत में प्रकरण लंबित होने के कारण फिलहाल टेट आयोजन के आसार कम ही हैं। राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परिषद की गाइड लाइन के अनुसार बोर्ड को हर साल टेट का आयोजन करना है। तृतीय श्रेणी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाने के कारण पिछले साल टेट में फेल हुए अभ्यर्थी फिर से टेट आयोजन का दबाव बना रहे हैं। बोर्ड ने परीक्षा आयोजन के संबंध में राज्य सरकार को पत्र भेजा है। दूसरी ओर जानकारों का कहना टेट का आयोजन फिलहाल मुश्किल है। राज्य सरकार द्वारा परीक्षा आवेदन तथा उत्तीर्णता में अंकों में छूट से संबंधित मामला अदालत में विचाराधीन है। जब तक फैसले का निर्धारण नहीं हो जाता, तब तक टेट आयोजन की अनुमति नहीं मिल पाएगी। ऎसे में 13 मई को प्रस्तावित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती से पहले टेट आयोजन करा पाना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।


इसलिए है दबाव

राज्य सरकार ने कई साल बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती निकाली है। संभवत: इसके बाद अगली भर्ती में काफी समय लग जाए। ऎसे में पिछले साल फेल हुए करीब 3 लाख विद्यार्थी चाहते हैं कि उन्हें एक मौका मिल जाए ताकि वे भर्ती में शामिल हो सकें।

इनका कहना है

टेट से संबंधित पत्र हमने राज्य सरकार को भेज रखा है। सरकार से जो आदेश मिलेंगे उनकी पालना की जाएगी।एम.आर. शर्मा, सचिव, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

Thanks

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts