थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 13 मई को
जयपुर। प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 13 मई को होगी। पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित भर्ती में हर जिले में अलग-अलग पेपर होगा। परीक्षा केंद्र भी जिला मुख्यालयों पर ही बनेंगे। लेवल 1 और 2 के लिए अलग-अलग पारियों में पेपर होगा।
जो अभ्यर्थी एसटीसी, बीएड व टैट भी कर चुके हैं, वे दोनों लेवल के पेपर दे सकते हैं। वहीं जिन बीएडधारी अभ्यर्थियों ने टैट परीक्षा पास कर रखी है, वे लेवल एक के योग्य नहीं माने गए हैं। विभाग ने इसके लिए एनसीटीई के नियमों का हवाला दिया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होगी। अंतिम तिथि 2 अप्रेल होगी।
0 comments:
Post a Comment