Exam.rajasthan-खाली रह जाएंगे 17 हजार शिक्षकों के पद

Thanks

जयपुर . जिला परिष्ादों के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती होने के बाद भी सरकारी स्कूलों में करीब 17 हजार पद खाली रह जाएंगे। पंचायती राज विभाग ने हालांकि 41 हजार पद स्वीकृत किए हैं लेकिन विशेष्ा पिछड़ा वर्ग के लिए 4 फीसदी सीटें आरक्षित छोड़ी गई हैं। ये सीटें हाईकोर्ट के निर्णय के पालन में आरक्षित रखी गई हैं। जिला परिष्ादें 39 हजार 544 शिक्षकों की भर्ती करेंगी जबकि खाली पदों की संख्या 56 हजार 554 है। यानी भर्ती के बाद 17 हजार 10 पद रिक्त रह जाएंगे।

Thanks

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts