General Knowledge Online Test
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान
1 अष्ट दिग्गज किस राजा से सम्बन्धित थे ?
कृष्णदेव राय
2 किताब उल हिन्द रचना के प्रसिध्द लेखक ?
अल बरूनी
3 अकबर काल में भू राजस्व व्यवस्था की एक प्रसिध्द नीति आईन
ए दहशाला पध्दति किसके द्वारा निर्मित की गई ?
टोडरमल
4 19 वी शताब्दी का प्रथम इतिहासकार जिसने राजस्थान की सामंतवादी व्यवस्था के बारे में लिखा, वह कौन था ?
कर्नल जैम्स टोड
5 वह कौन सा मेवाड का मशहूर शासक था जिसने अचलगढ के किले की मरम्मत करवाई थी ?
महाराणा कुम्भा
6 राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे ?
हरबिलास शारदा
7 राजस्थान लोक साहित्य में किस देवी-देवता का गीत सबसे लम्बा है ?
मल्लीनाथ जी
8 राजस्थान के एक राज्य का वह कौन सा शासक था जिसने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
महाराणा फतहसिंह उदयपुर (आर्थिक सहयोग दिया)
9 राजस्थान संघ निर्माण 25 मार्च 1948 को हुआ। इसमें राजप्रमुख बनया गया
म्हाराव कोटा
10 भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय कलकता, मद्रास, बम्बई की स्थापना हुई
1857 में (चार्ल्स वुडस डिस्पेच के प्रावधान के अनुसार )
11 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1924 के अधिवेशन में महात्मा गांधी द्वारा मात्र एक बार अध्यक्षता की गई? यह अधिवेशन कहां हुआ था ?
ब्ेलगांव में (स्वराजवादी और परिवर्तन विरोधी के बीच हुए समझौते का अनुमोदन भी इसमें हुआ था)
12 14 जुलाई 1942 को कांग्रेस कार्य समिति द्वारा भारत छोडो आंदोलन का प्रस्ताव कहां पारित किया गया ?
वर्धा में
13 19 वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक थे ?
ब्हरामजी एम मल्लबारी
14 सरिस्का एवं रणथम्भौर निम्न में से किन जानवरों के लिए संरक्षित है ?
बाघ
15 भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है ?
खाने योग्य तेल
16 निम्न में से असम्बध्द उत्पाद को बाहर कीजिए
अरण्डी
17 हाल ही में बैंक ऑफ राजस्थान का विलय हुआ है, इनमें से किसी एक बैंक के साथ
आईसीआईसीआई (18 मई 2010 को राजस्थान बैंक द्वारा जारी घोषणा के अनुसार )
18 राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में स्थापित की गई ?
अजमेर जिले के भिनाय में
19 पशु गणना 2003 के अनुसार राजस्थान में पशु घनत्व एवं सबसे अधिक पशु घनत्व वाला जिला है
150 एवं बाडमेर
20 धामण, करड एवं अंजन है ?
राजस्थान में घास की किस्में
21 भिवाडी का कहरानी अभी हाल खबरों में रहा
सेंट गोबेन ग्लास फैक्ट्री के कारण
22 राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार का स्वायत निकाय है, स्थापित है
जयपुर में
23 भारत विश्व बैंक से वित्तीय समाप्ति जून 2010 तक सबसे अधिक ऋण प्राप्तकर्ता रहा है
मेक्सिको
24 भारत के जीव मण्डल रिजर्व में हाल ही में एक और जुडा है। निम्न सूची में से वह नवीनतम कौन सा है
कोल्ड डेजर्ट
25 निम्न में से एक सही नहीं है (नई निवेश नीति के सम्बन्ध मे।)
ठससे पूर्व नीति 2008 में लागू की गई थी।
26 जी 8 मस्कोका पहल सम्बन्धित है ?
मातृक एवं बच्चों के स्वास्थ्य प्रोत्साहन से
27 निम्न में से एक केन्द्र शासित क्षेत्र नहीं है
त्रिपुरा
28 अनुसूचित जनजाति का दर्जा
धर्मनिष्ठा से तटस्थ
29 पुस्तक वन नाईट एट कॉल सेंटर के लेखक है
चेतन भगत
30 एक प्रसिध्द फुटबॉल खिलाडी माराडोना किस देश से है
अर्जेंटिना
31 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री है
डेविड केमरून
32 कर्नाटक के मुख्यमंत्री है
बीएस येदीरप्पा
33 ईरान के राष्ट्रपति का नाम क्या है
एम अहमदीनेजाद
34 2010 में नागा छात्रों की केन्द्रीय राजमार्ग नाकाबंदी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य था ?
मणिपुर
35 भारत के मंत्री मण्डलीय सचिव है ?
चंद्रशेखर
36 झारखण्ड के मुख्यमंत्री जिन्होंने 11 सितम्बर 2010 के दिन शपथ ल ीवह है
अर्जुन मुण्डा
37 कौन सा देश सार्क का सदस्य नहीं है
म्यांमार
38 सीआईआई (भारत उद्योग परिसंघ) के नए अध्यक्ष
हरि भरतिया
39 पास्को एक कोरियाई बहुराष्ट्रीय कम्पनी को 52 हजार करोड रुपए निवेश करने का इरादा है, में
उडीसा
40 केयर्न एनर्जी का मुख्यालय है
स्काटलेण्ड में
41 केरल राज्य विश्व भर में निम्न में से किसके संवर्ध्दन के लिए जाना जाता है ?
गरम मसाले
42 चट्टान पर उगने वाले पादप कहलाते है ?
शैलोद्भिद
43 स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है
हर्बेरियम
44 निम्न में से किसे जंगल की आग कहा जाता है ?
ब्यूटिया मोनोस्पर्मा
45 निम्न में से किसे डाइनोसार का कब्रिस्तान कहा गया है ?
मोन्टाना
46 निम्न में से कौन सा स्तनपाई है ?
व्हेल
47 अभ्यारण्य राइनो के लिए जाना जाता है ?
कांजीरंगा
48 राजस्थान में राज्य स्तरीय पशु मेल सबसे से ज्यादा जिस जिले में भरते है, वह है ?
नागौर
49 निम्न में से एक सही नहीं है
राजसमंद झील उदयपुर से 64 किलोमीटर दूर है और यह उदयपुर जिले में है
50 मिश्रित कृषि में सम्मलित है
कई तरह की फसले उगाना तथा पशुपालन भी करना
51 राजस्थान में मेवानगर प्रसिध्द है
पार्श्वनाथ जैन मंदिर के लिए
52 गंग नहर जो सबसे पुरानी नहरों में से है, का निर्माण गंगासिंह ने करवाया
1927 में (सतलज नदी से फिरोजपुर पंजाब के निकट हुसैनीवाला से निकाली गई)
53 निम्न मेें से एक कौन सा सुमेलित नहीं है ?
इंदिरा गांधी नहर परियोजना – राजस्थान एवं पंजाब
54 निम्म में से एक कथन सही नहीं है
सार्वजनिक निजी साझेदारी को प्रोत्साहन नहीं दिया जाएगा
55 राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम ने एक जापानी कम्पनी से नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र में जापानी इकाइयां स्थापित करने के लिए एमओयू हस्ताक्षरीत किया वह जापानी कम्पनी है
जेट्रो
56 एक कार कम्पनी को कारे बनाने के लिए खुशखेडा में छह सौ एकड भूमि आवंटित की गई। यह कम्पनी है
होण्डा सियाल
57 14 एनईएलपी ब्लॉक्स, 1 जेवी ब्लॉक्स, दो नोमिनेशन ब्लॉक्स एवं 4 सीबीएम ब्लॉक्स सम्बन्धित है ?
पेट्रोलियम अन्वेषण से
58 निम्न में से एक भारतीय मौद्रिक नीति के बारे में निर्णय लेता है
भारतीय रिजर्व बैंक
59 पर्यटको के लिए रेल मंत्रालय के सहयोग से राजस्थान में दूसरी ट्रेन 11 जनवरी 2009 से शुरू की गई है जो जानी जाती है
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स
60 भयंकर अकाल जो राजस्थानी लोगों में छप्पनिया का काल से जाना जाता है, घटित हुआ ?
1899-1900 एडी
61 मोका कॉफी जहां उगाई जाती है, वह है
यमन
62 दक्षिणी अमेरिका में खनिजों का भण्डार जो क्षेत्र है, वह है
ब्राजील का पठान
63 सेलिबिज सागर जहां है, वह है
दक्षिणी पूर्वी एशिया
64 कालीमंतन जिस द्वीप का अंग है, वह है
होंशू
65 बाकू जिसके खनन के लिए प्रसिध्द है, वह है
खनिज तेल
66 जिस खनिज के कारण चिली प्रसिध्द है, वह है
नाइट्रेट
67 निम्न में से सही कथन है
उत्तारी व दक्षिणी ध्रुव एक दूसरे के प्रति ध्रुवस्थ है
68 छोटा नागपुर पठान जिस संसाधन में समृध्द है, वह है
खनिज
69 निम्न मे से खनिज संसाधनों की सर्वाधिक सम्पन्नता जहां है, वह है
कर्नाटक
70 तमिलनाडू व आंध्रप्रदेश के तट का नाम है
कोरोमण्डल
71 तमिलनाडू में शरदकालीन वर्षा अधिकांशत: जिन कारणों से होती है, वे है
उत्तारी पूर्वी मानसून
72 मणिपुर का अधिकांश धरातल है
पर्वतीय
73 पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन है
वन
74 कपिली जिसकी सहायक नदी है, वह है
ब्रह्मपुत्र
75 जिस जिले से 70 डिग्री पूर्वी देशान्तर रखा गुजरती है, वह है
जैसलमेर
76 उत्तार दक्षिण का विस्तार जिस जिले का है वह है
चित्ताौडगढ
77 पश्चिमी मरूस्थल राजस्थान के लगभग जितने क्षेत्र को घेरे है वह है,
60 प्रतिशत
78 छप्पन बेसिन जिस जिले में है, वह है
बांसवाडा
79 राजस्थान में जून माह में न्यूनतम वायुदाब जिस जिले में सभावित है, वह है
जैसलमेर
80 खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है
बंगाल की खाडी
81 प्लास्मोडियम परजीवी की वाहक है
मच्छर
82 प्रयोगशाला में पहला जीव रसायन की कृ.त्रिम रचना क्या है
यूरिया
83 निम्न में से कौन सा आर्गेनिक अम्ल है ?
सिट्रिक अम्ल
84 बर्फ पानी पर क्यो तैरता है ?
बर्फ का घनत्व पानी से कम होता है।
85 पेट्रोल में होता है
हाइड्रोजन व कार्बन
86 पत्तियां क्यों हरे दिखते है ?
केवल हरे वर्ण का अवशोषण
87 माइक्रोस्कोप के लेंस निम्न प्रकार के होते है
अवतल उन्नतोदर
88 ओजान परत पृथ्वी को किस से बचाता है ?
अंतरिक्षीय एवं अन्य विकिरण
89 रामन इफेक्ट के प्रयोग से यह विकसित किया गया है
गुप्तचर जांच यंत्र
90 जुलाई 2010 में इसरो ने निम्न वाहन द्वारा पांच उपग्रह छोडा था
पी एस एल वी
91 प्राचीन काल से दही जमाने का बायोटेक्नोलोजी की प्रक्रिया में निम्न जीव की आवश्यकता होती थी ?
जीवाणु
92 विश्वमारी एच 5 एन1 इनफ्लुएंजा को कहते है
बर्ड फ्लू
93 पानी में निम्न में से एक की अधिक मात्रा की उपस्थिति से ब्लू बेबी सिंड्रोम होता है
नाइट्रेटस
94 किस शासक के काल में चतुर्थ बौध्द संगीति का आयोजन कश्मीर में हुआ ?
कनिष्क
95 निम्न में से कौन सा स्थल घग्गर और उसकी सहायक नदियों की घाटी में स्थित है
वनमाली
96 मोर्यकाल में से भूमिकर जो कि राज्य की आय का मुख्य स्त्रोत था किस अधिकारी द्वारा एकत्रित किया जाता था ?
सीताध्यक्ष
97 गुप्तकाल में गुजरात, बंगाल, दक्कन एवं तमिल राष्ट्र में स्थित केन्द्र किससे सम्बन्धित थे ?
वस्त्र उत्पादन
98 संगम कालीन साहित्य मे कोन, को एवं मन्नन किस के लिए प्रयुक्त होते थे ?
राजा ( संगम कालीन शासक को, मन्नम, वैंदन, इरेवन और कारेवन की उपाधियां धारण करते थे, जबकि युवराज को कोमहन तथा अन्य पुत्रों को इलेगो कहा जाता था।
99 भारत में पहले जिस मानव प्रतिमाओं को पूजा गया वह थी ?
शिव
100 ईश्वर केवल मनुष्य के सदगुणों को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछता , आगामी दुनिया में कोई जाति नहीं होगी। यह सिध्दांत किस भक्ति संत का है ?
0 comments:
Post a Comment