Showing posts with label RPSC. Show all posts
Showing posts with label RPSC. Show all posts

rpsc.rajasthan.gov.in, RPSC Junior Accountant Results 2012, RPSC Accountant Result 2012, RPSC Result

Thanks

RPSC Jr Accountant Results 2012 at rpsc.rajasthan.gov.in
Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has been released the information about the result of Jr Accountant which was held on 26 February 2012.
All the students who had applied for the exam can view their RPSC Results 2012 from the below mentioned link. Students need to enter their roll number.
More detail about RPSC Junior Accountant 2012 Result is available online at the main official website. Candidates can get all the details from here.
Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has been released the information about the result of Jr Accountant which was held on 26 February 2012.
All the students who had applied for the exam can view their RPSC Results 2012 from the below mentioned link. Students need to enter their roll number.
More detail about RPSC Junior Accountant 2012 Result is available online at the main official website. Candidates can get all the details from here.

View this url:
http://www.rpsc.rajasthan.gov.in/

Thanks

RPSC आरपीएससी ने खड़ी की मुसीबत, शिक्षक परीक्षा ले या परीक्षा दे

स्कूल में लगे शिक्षक प्रधानाध्यापक की परीक्षा दे, या स्कूलों में विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा ले, दोनों की तिथियां टकराई

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूलों में लगे थर्ड और सेकंड ग्रेड शिक्षकों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है। आयोग ने प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) भर्ती परीक्षा की तिथि 18 अप्रैल घोषित की है। इस दिन बुधवार है और कार्य दिवस भी है। शिविरा पंचांग के मुताबिक विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 11 से 15 अप्रैल तक होगी। आयोग की इस परीक्षा में राज्यभर से डेढ़ लाख से अधिक शिक्षक फॉर्म भरेंगे।

ऐसे में शिक्षकों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है कि वे 18 अप्रैल को खुद परीक्षा दें या स्कूलों में वार्षिक परीक्षा ले। जबकि यह परीक्षा संभागीय मुख्यालयों पर ही होगी। शिक्षकों का कहना है कि आयोग ने परीक्षा तिथि तय करते समय न तो किसी से इस बारे में चर्चा की और न ही शिविरा पंचांग का ध्यान रखा। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि आयोग को परीक्षा तिथि में बदलाव करना चाहिए। आयोग या तो परीक्षा अवकाश के दिन कराएं, या फिर मई में परीक्षा की तिथि घोषित करे। इससे वार्षिक परीक्षा भी प्रभावित नहीं होगी और शिक्षक भी परीक्षा की तैयारी सही तरीके से कर सकेंगे।
source- bhaskar

RPSC देगी तीसरी ओएमआर शीट और आंसर-की

बीकानेर/जोधपुर.राजस्थान लोक सेवा आयोग(आरपीएससी) अब परीक्षा में और पारदर्शिता करने के लिए परीक्षार्थियों को तीसरी ओएमआर शीट उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा आंसर-की भी मुहैया कराएगा ताकि परीक्षार्थी सवालों का जवाब मिलान कर स्वयं आकलन कर सके। चयन प्रक्रिया में आरपीएससी पर उठ रहे सवालों पर विराम लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

शनिवार को भास्कर से विशेष बातचीत में आरपीएससी के चेयरमैन बी.एल.शर्मा ने यह बात कही। शर्मा ने कहा कि अभी तक छात्रों को तीसरी ओएमआर शीट नहीं मिलती थी लेकिन आने वाले दिनों में यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसका प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। एपीपी परीक्षा के अंक घोषित नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आरपीएससी दो तरह की परीक्षाएं कराती है। कुछ परीक्षाओं के अंक घोषित करने पर बाधाएं हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अधिकांश परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव सवालों की होगी। इससे उत्तर-पुस्तिका की जांच में आसानी होगी।

परीक्षार्थी भी सवालों के जवाब आसानी से मिला सकेंगे। ऑब्जेक्टिव परीक्षा में सवाल का जवाब एक ही होगा। फिलहाल परीक्षा की प्रक्रिया में बहुत कुछ निर्भर जांचकर्ता पर है। कोई जांचकर्ता उस सवाल पर दो तो कोई चार अंक देता है। अब आरपीएससी यह सिस्टम खत्म कर सिर्फ ऑब्जेक्टिव सवालों को ही वरीयता देगी। शर्मा शनिवार को महाराजा गंगासिंह विवि में पीएचडी परीक्षा के साक्षात्कार में भाग लेने पहुंचे थे।

लिखित और साक्षात्कार के अंक जोड़कर बनेगी मैरिट

आरपीएससी शीघ्र ही लिखित और साक्षात्कार के अंक जोड़कर मैरिट बनाने का विचार कर रही है। इस संबंध में आरपीएससी ने एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है। चेयरमैन शर्मा ने कहा कि कई परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में 100 में 80 अंक लाता है लेकिन कई बार साक्षात्कार में उसे 20 में चार अंक ही मिलते हैं। इससे परीक्षार्थी के साथ न्याय नहीं हो पाता। इस कारण अब लिखित और साक्षात्कार के अंक जोड़कर मैरिट बनाने पर विचार किया जा रहा है।

मुन्ना भाई को रोकने के लिए स्क्रीनिंग

चेयरमैन शर्मा ने कहा कि आरपीएससी परीक्षाओं में नकल रोकने की जिम्मेवारी सर्वाधिक जिला प्रशासन की है। कारण कि परीक्षा केंद्र संबंधित जिलों में होते हैं। पिछले दिनों ब्लू-टूथ के मार्फत नकल करते पकड़े गए, ऐसे लोगों को अंतिम परीक्षा तक पहुंचने से रोकने के लिए आरपीएससी स्क्रीनिंग परीक्षा कराएगी। ताकि मुन्ना भाई अंतिम परीक्षा तक नहीं पहुंच सकें।

कोचिंग से आयोग की मिलीभगत नहीं : शर्मा

कोचिंग से आरपीएससी के संबंधों को लेकर उठ रहे सवालों पर चेयरमैन शर्मा कहा कि आरपीएससी तमाम परीक्षाएं कराती है और परीक्षाओं में यदि किसी कोचिंग के छात्र उत्तीर्ण हो गए तो ऐसे सवाल उठने लगते हैं लेकिन कोचिंग से आरपीएससी की कोई मिलीभगत नहीं है। आरपीएससी पर उठ रहे सवालों पर स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि पद कम होते हैं और परीक्षार्थी अधिक। जाहिर है कि अधिकांश लोग रिजेक्ट होते हैं। रिजेक्ट होने वाले परीक्षार्थी इस तरह के सवाल खड़े करते हैं। जिनका चयन होता है उसे यह प्रक्रिया पसंद आती है।
source- bhaskar news

Popular Posts