Showing posts with label 39 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती. Show all posts
Showing posts with label 39 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती. Show all posts

exam.rajasthan-39 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

Thanks

जयपुर । प्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर। राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 39 हजार 544 पदों पर भर्ती किए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से सभी जिला परिष्ादों में उनके यहां रिक्त पदों के आधार पर यह भर्ती की जाएगी।


सरकार ने पिछले दिनों इन शिक्षकों की भर्ती जिला परिषदों के माध्यम से करने की मंशा जताई थी। साथ ही ग्रामीण इलाकों के स्कूलों की देखरेख आदि का जिम्मा भी परिषदों के जरिए कराने की बात की थी। इसी सिलसिले में अब शिक्षकों की भर्ती का अधिकार भी जिला परिषदों को दिया गया है।


पहले यह भर्ती आरपीएससी व अन्य माध्यमों से की जाती रही है। सरकार की मंशा है कि इससे पंचायतराज संस्थाओं को सशक्त और अधिकार संपन्न बनाना है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन-पत्र 2 मार्च से वेबसाइट 222.e3aद्व.rajpanष्द्धa4aह्ल.द्दश्1.in पर उपलब्ध हो जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रेल 2012 रहेगी एवं प्रतियोगी परीक्षा मई माह में आयोजित कराया जाना संभावित है। इस भर्ती में साक्षात्कार का प्रावधान नहीं रहेगा। यह भर्ती राजस्थान पंचायतीराज नियम 1996 के नियम 273 के अंतर्गत की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस भर्ती के लिए जिला परिष्ादों की ओर से इस माह के अंतिम सप्ताह में औपचारिक विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।

Thanks

Popular Posts